गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 21 में नाली सफाई नहीं होने से जाम पड़ा है। सफाई कर्मी कचरा उठाकर चले जाते हैं, मगर नाली की सफाई नहीं करते हैं, नतीजा है कि नाली की बदबु से नागरिकों की मुश्किल पड़ गई है।

नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 21 का मेन रोड टंडवा में नाली पूरा भरा पड़ा है जिस पर नगर परिषद कर्मी का कोई ध्यान नहीं है। आसपास के अजय गुप्ता ने बताया कि कचरा जिस जगह डंपिंग होता है, वहाँ से नगर परिषद के सफाई कर्मी के उठाकर ले जाते हैं, लेकिन नाली का साफ सफाई नहीं होता है। नाली भर जाने के कारण दुर्गंध से हम लोग को भारी परेशानी होता है, साथ ही मच्छर का प्रकोप की बढ़ता जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी कभी कभार आते हैं।