भवनाथपुर : भवनाथपुर शिशु विद्या मंदिर के 23 वर्षीय शिक्षिका ब्यूटी कुमारी ने बीती रात्रि अपने सेल के आवासीय परिसर में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। मृतिका पुरुषोत्तम चौधरी की लड़की बताई जा रही है। पुरुषोत्तम चौधरी मूल रूप से बिहार औरंगाबाद जिले के निवासी हैं और पिछले कई वर्षों से भवनाथपुर टाउनशिप में ही रहते हैं। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाई है।
ब्यूटी की मौत की खबर सुनकर शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकेतर कर्मी शोक में हैं। मौत की सूचना मिलते ही लोगों का उसके आवास पर हुजूम लग गया है। लोगों के अनुसार शिक्षिका मुहल्ले एवं स्कूल में काफी शांत स्वभाव की व मृदुभाषी थी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश सिंह ने बताया कि रविवार को विद्यालय से छुट्टी की बाद सभी अच्छे से अपने घर लौटे थे। किसी तरह की परेशानी उसकी चेहरे पर दिखाई नहीं दी। इस घटना के बाद विद्यालय में एक शोक सभा कर विद्यालय में छुट्टी कर दी गई।