बिशुनपुरा : थाने में पदस्थ रहे एएसआई ज्वाला सिंह को गढ़वा स्थानांतरण होने पर थाना क्षेत्र के ग्रामीण एवम साथी कर्मचारियों ने उन्हें भावविहीन विदाई दी है।
विदित हो की ज्वाला सिंह बिशुनपुरा थाना में लगभग तीन साल कार्यरत थे। छेत्र के लिए उनका कार्य शैली सराहनीय रहा ईसपर छेत्र के ग्रामीणों उन्हें विदाई का आयोजन किया गया। थाना प्रांगण में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में थाना प्रभारी चुनवा उरांव ने कहा सर्विस में आना जाना लगा रहता है। आगे उन्होंने कहा कि दी गई जिमेवारी को बखूबी निभाने का काम करते थे। कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को नियम पालन कराने में अपनी तत्परता दिखाई है।
ग्रामीणों के द्वारा ज्वाला सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मान कर विदाई दी गई।
इस अवसर पर निमिर हिस्सा, एएसआई ददन साहू, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाष गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, विभूति पांडेय, रामाश्रय यादव, शैलेन्द्र सिंह, अटल सिंह, अभिजीत सिंह, मनोज प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।