भवनाथपुर : शनिवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बीएलबीसी का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एलडीएम इंदु भूषण ने उपस्थित स्थानीय बैंक अधिकारियों को सिंदुरिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आगामी 12 मार्च को शिविर लगाकर जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना के तहत खाता खोलने के अलावे डिजिटल बैंकिंग के बारे में लोगों को बताने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही।
इस मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी राकेश बैठा, भवनाथपुर वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आरके झा, भवनाथपुर बुका के रंजीत कुमार, एसबीआई के फिल्ड ऑफिसर सीएस कुमार, पीएनबी के धर्मेंद्र चौबे आदि उपस्थित थे।