भवनाथपुर : बीईईओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कोटि के स्कूलों के प्रधानाध्यापक, सीआरपी और बीआरपी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मौके पर बीईईओ ने सभी को एसएमसी तथा एमडीएम का कैश बुक संधारण संबंधित प्रशिक्षण दिया। जबकि सभी प्रधानाध्यापकों को एमडीएम प्रतिपूर्ति भत्ता एवं खाद्यान वितरण को लेकर दिशा निर्देश देते हुए शिशु पंजी संबंधित प्रतिवेदन, समाजिक आंकेक्षण का अनुपालन प्रतिवेदन, एसएमसी के खाता में जिला या राज्य के द्वारा राशि का उपयोगिता, राशि निकासी का मद वार ब्यय विवरणी, कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन, विद्यालय की साफ-सफाई,रंग-रोगन, एसएमसी का नियमित मासिक बैठक, बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं बिजली शौचालय की नियमित साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिये गये।
इस मौके पर बीपीओ रविन्द्र मेहता, लेखापाल प्रदीप शुक्ला, जेई धनंजय पांडेय, उमेश कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, शर्मा सूर्यकांत शर्मा, संजय कुमार, विजय कांत गुप्ता, दीपक तिवारी, तारकेश्वर प्रसाद, मंगलेश सिंह, उर्मिला कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थिति थे।