whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24123962
Loading...


सांसद ने दिया 151 टोले में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य करने का निर्देश

location_on गढ़वा access_time 19-Feb-21, 04:35 PM visibility 649
Share



सांसद ने दिया 151 टोले में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य करने का निर्देश


गढ़वा check_circle
संवाददाता



सांसद पलामू लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा धान क्रय केंद्रों के कार्यों की की गई समीक्षा नगर उंटारी के गरबांध ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया गया निर्देश कैंप लगाकर विद्युत विभाग से जुड़े समस्याओं का करें निराकरण क्रय केंद्रों पर डिले पेमेंट में करे सुधार गढ़वा : सांसद, पलामू लोकसभा क्षेत्र, विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व धान क्रय संबंधी कार्यों की समीक्षा समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में‌ मुख्य रूप से बिजली विभाग, पेयजल विभाग और धान क्रय के संबंध में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, किसानों को जो कठिनाइयां महसूस हुई है उसके संबंध में जिले के पदाधिकारियों तथा भारतीय खाद्य निगम के पदाधिकारियों से चर्चा की गई।
बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कहा कि विद्युत विभाग के तहत मुख्य रूप से छूटे हुए क्षेत्रों में विद्युतीकरण, बिलिंग तथा मीटर से संबंधित समस्याएं संज्ञान में आ रही है जिससे जिले की जनता परेशान है, उसमें अति शीघ्र सुधार किया जाना आवश्यक है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में ऐसे 151 टोले हैं जो इलेक्ट्रीफाइड नहीं है, परंतु उन क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति देने के लिए कार्य जारी है जो मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा 77 ऐसे टोले हैं जिन्हें इलेक्ट्रिफाई होना है परंतु अब तक इसका कोई भी बजटरी प्लान नहीं है। इस पर सांसद महोदय ने विद्युत विभाग को 1 बजटरी प्लान तैयार कर मार्च के प्रथम सप्ताह तक हेड क्वार्टर को भेजने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों को विद्युत सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें दुरुस्त रखने की भी जिम्मेदारी विभाग की ही है ऐसे में इसका विशेष ख्याल रखा जाए ताकि ठीक ढंग से विद्युत आपूर्ति होती रहे। वहीं बिलिंग तथा मीटर को लेकर आने वाली समस्याओं के विषय में उन्होंने कहा कि बिजली बिल अथवा मीटर से संबंधित यदि कोई समस्या है तो पदाधिकारी उसको दूर करने का प्रयास करें। प्राथमिकी दर्ज करना उनकी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए बल्कि राजस्व में वृद्धि प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अवैध ढंग से बिजली का उपयोग तथा बिजली की चोरी के संदर्भ में आवश्यकता पड़ने पर जांचोपरांत नोटिस करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही साथ ही कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का निदान करने का निर्देश भी दिया।
माननीय सांसद ने जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बड़े अमाउंट में बकाया बिजली बिल को इंस्टॉलमेंट में जमा करने संबंधी छूट देने की सलाह भी दी। इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है ऐसे में अभी से विभाग इस दिशा में सचेत रहें ताकि जिले वासियों को किसी प्रकार की पेयजल की समस्या ना हो। मौके पर उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम के तहत आने वाले नगर उंटारी के गरबांध में बंद पड़े ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर नाराजगी जताते हुए उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा गरबांध में पावर सब स्टेशन लगवाने (भूमि चिन्हित नहीं हो पाने के कारण लंबित) का निर्देश क्रमशः कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा विद्युत विभाग को दिया।
इसके साथ ही धान क्रय को लेकर समीक्षा करते हुए उन्होंनेे कहा कि उक्त संदर्भ में लगातार धान क्रय केंद्र नहीं खुले होने, गोदाम भर जाने तथा समय से किसानों का भुगतान नहीं होने संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं, इसका निराकरण करने का निर्देश उन्होंने एफसीआई के मंडल प्रबंधक को दिया। मौके पर एफसीआई के मंडल प्रबंधक के द्वारा इन समस्याओं का मुख्य कारण स्टाफ की कमी तथा क्रय केंद्रों का भर जाना बताया गया। जिस पर माननीय सांसद ने एफसीआई के जनरल मैनेजर से टेलिफोनिक माध्यम से तत्काल वार्ता करते हुए मुख्य रूप से स्टाफ की पूर्ति करने व स-समय किसानों का भुगतान करने संबंधी समस्या का समाधान करने की बात कहीं जिस पर पदाधिकारी ने उसका त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि किसान धान क्रय केंद्रों पर आकर वापस लौटे। यदि क्रय केंद्र भर जाते हैं तो इसकी सूचना मैसेजिंग के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराएं। वहीं उपायुक्त ने बताया कि बैठक में मुख्यतः तीन बिंदुओं पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत तथा धान अधिप्राप्ति पर चर्चा की गई है सभी पदाधिकारी एक निश्चित समय अवधि के अंदर अपने विभाग से संबंधित कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कुछ मुद्दे हैं जिन्हें अप्रैल माह के अंत तक पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है ऐसे में पुनः मई माह में इसकी समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या से जुड़े गरबांध, नगर उंटारी के मामले को ड्राइव चलाकर एक सप्ताह के भीतर निष्पादित किया जाएगा।
धान अधिप्राप्ति के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां कुछ समस्याएं हैं, इसको संज्ञान में लेते हुए माननीय सांसद ने टेलिफोनिक माध्यम से एफसीआई के जनरल मैनेजर से बात की है उम्मीदन जल्द ही इसमें सुधार होगा। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों के भर जाने की परिस्थिति में जिला प्रशासन की ओर से गोदाम उपलब्ध कराए जा रहे हैं ऐसे में एफसीआई समन्वय बैठाते हुए कार्य करें ताकि जिले के किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, जिला प्रशासन हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर है। बैठक में सांसद पलामू लोकसभा क्षेत्र विष्णु दयाल राम तथा उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक के अलावा, उप विकास आयुक्त गढ़वा सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, महाप्रबंधक विद्युत अंचल गढ़वा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अंचल गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नगर उंटारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम (डालटेनगंज) समेत अन्य उपस्थित थे।




Trending News

#1
दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

#2
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

#3
प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

#4
पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

#5
महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM


Latest News

दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM

प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

गढ़वा में तूफान और झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, लेकिन शहर अंधकारमय

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 11:17 PM

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में टोला टैगिंग के तहत नामांकित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 06:07 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play