गढ़वा : नगर परिषद मेन बाजार नमक पट्टी वार्ड नं 5 में दुकान के सामने नाली बजबजा रही है। इस के बावजूद वार्ड पार्षद का ध्यान नहीं है। नाली में कचरा भरा पड़ा है। साफ सफाई नहीं होने से गंदगी फैला हुआ है, जिसके कारण बाजार में समान खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पास के दुकानदार ब्रजकिशोर प्रसाद केशरी ने बताया कि सफाई कर्मी 25 से दिन में कभी कभार आते हैं। बाकी कोई देखने वाला नहीं है। वार्ड पार्षद अंजू केशरी ने बताया कि अभी पट्टीया निर्माण का काम होने वाला है। जब काम होगा तो नाली का सफाई होगा और अभी भी नाली कहीं भरा नहीं है, ऐसा दवा करती हैं वार्ड पार्षद।
जबकि हालात कुछ और दिखाई दे रहा है।
कब तक वार्ड पार्षद का यह बहाना चलेगा ये तो समय ही बताएगा।