रमना : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सामाजिक अंकेक्षण के ज्यूरी टीम के द्वारा मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का प्रखण्ड स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार के शाम संपन्न हुई। ज्यूरी सदस्यों में शामिल मृत्युंजय कुमार सिंह, कार्यकारी प्रधान पंचायत समिति सदस्य, कार्यकारी सदस्य जिला परिषद् अरविंद कुमार तुफानी, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य आषीश चतुर्वेदी, अमीत कुमार यादव ने जनसुनवाई में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड में किये गये आम बागवानी में बागवानी का घेराव, टीसीपी खुदवाना, पौधे का सूखना सहित विभिन्न बिंदुओं पर जनसुनवाई किया गया। जनसुनवाई में दोनों पक्षों द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा गया।
पौधे के सूखने के संबंध में लाभुक, रोजगार सेवक तथा पंचायत सेवक द्वारा बताया गया कि पौधा क्षेत्र के वातावरण के अनुकूल नहीं रहने के कारण जिसके कारण लगाए गए पौधे सुख रहे हैं।
प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित लोगों को तत्काल आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
जनसुनवाई में बीडीओ हुलास महतो, बीपीओ कुश कुमार केशरी, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल, पंचायत सेवक मंगल यादव, बिजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह सहित सभी अभियंता, रोजगार सेवक व लाभूक समिति के सदस्य मौजूद थे।