गढ़वा : समाहरणालय परिसर में तथा एसपी कार्यालय के कक्ष के निकट टेंडर बॉक्स में टेंडर डालने के दौरान संवेदक सुरेश पांडे के साथ गढ़वा जिला युवा झामुमो के अध्यक्ष नितेश सिंह तथा झामुमो के गढ़वा जिला प्रवक्ता धीरज दुबे एवं उनके साथ आए 20 से 25 लोगों ने सरेआम मारपीट किया।
दरअसल गढ़वा समाहरणालय में आज विशेष प्रमंडल टू का 7 योजनाओं का निविदा डाला जा रहा था। इसी बीच ठेकेदारों के द्वारा टेंडर मैनेज करने की बात चल ही रही थी कि गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र निवासी सुरेश पांडे अपने पुत्र चिरंजीवी पांडे तथा अपने सहपाठी के पुत्र धर्मेंद्र दुबे के साथ वहां पहुंचे और गढ़वा पुलिस अधीक्षक के गाड़ी के पास बक्सा में अपना टेंडर का कागज डालने का प्रयास किया।
इसी दौरान उक्त लोगों ने धक्का-मुक्की व मारपीट की। इसके बाद सुरेश पांडे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें गढ़वा थाना में अपनी रिपोर्ट लिखवाने की बात कही।
गढ़वा थाना पहुंचने के बाद सुरेश पांडे ने अपने पुत्र चिरंजीवी पांडे के साथ पुलिस को आवेदन दिया है। उस में उल्लेख किया है कि वे तीन लोग गढ़वा समाहरणालय में टेंडर डालने गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनके साथ, पुत्र तथा उसके सहयोगी धर्मेंद्र दुबे के साथ हाथापाई करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। अपने आवेदन में भुक्तभोगी ने लिखा है कि वहां पर मौजूद रंका निवासी नितेश सिंह, धीरज दुबे समेत 20- 25 अज्ञात लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट किया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया कि उसका टेंडर का कागज 40000 रु का डीडी 25000 रु नगद एक उसके गले से सोने का चैन छीन ली है तथा फेंक दिए।
सुरेश पांडे ने आवेदन के माध्यम से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
हालांकि टेंडर विवाद से जुड़े इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि सुरेश पांडे ठेकेदारों की यूनियन से पिछले कुछ महीनों से अलग चल रहे थे जिससे कतिपय ठेकेदारों के टारगेट पर थे, लिहाजा आज की घटना को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।