बंशीधर नगर : प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सिंगल विंडो कार्यालय में बुधवार को प्रखंड के सभी किसान मित्रों की बैठक प्रखण्ड तकनीकी विशेषज्ञ दयानंद पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान मित्रों को कृषि ऋण माफी, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई परियोजना एवं मृदा जांच के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये कई दिशा निर्देश दिया।
बैठक में प्रखंड तकनीकी विशेषज्ञ दयानंद पांडेय ने कहा कि सभी किसान मित्र अपने-अपने पोषक क्षेत्र में कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों से किसानों को अवगत करावें।
उन्होंने कहा की कृषि ऋण माफी का लाभ लेने के लिये लाभुकों को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं पासबुक को अपने नजदीकी सीएसपी से अपडेट कराते हुये एक रुपये का टोकन लेना होगा और उस टोकन के साथ बैंक में जमा करना है।
लाभुक इसका छाया प्रति कृषि विभाग अथवा प्रखंड कृषि पदाधिकारी या किसान मित्र के पास जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि जो किसान अपने मिट्टी की जांच कराना चाहते हैं वे अपने खेतों से मिट्टी लेकर किसान मित्र के पास जमा करावें।
बैठक में मुकेश कुमार शुक्ल, शिवकुमार पासवान, हसन अंसारी, सुशील कुमार सिंह, सुदेश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य किसान मित्र उपस्थित थे।