बंशीधर नगर : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को बंशीधर मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ श्री रामरथ शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के बाद डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल, आनन्द प्रकाश कमलापुरी, बंशीधर मंदिर के ट्रस्टी राजेश प्रताप देव व बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत कुमार शरद ने भगवा झंडा दिखाकर किया। श्री रामरथ शोभायात्रा में शामिल विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल व पैदल शामिल थे। शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम के नारे लगाये जा रहे थे। जय श्री राम के जयघोष से पूरा अनुमण्डल मुख्यालय गूंज रहा था। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हो गया।
श्री राम रथ को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजर रहा था, देखने के लिए लोगो की भीड़ लग जाती थी।
शोभायात्रा में भाजपा के जिला महामंत्री विकास कुमार स्वदेशी, मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विकास पांडेय,वार्ड पार्षद नीरज कुमार, बूच्चू प्रसाद, गोपाल जायसवाल, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शम्भू सौदागर, प्रकाशचन्द मिश्रा, अभय कुमार सोनी, राजीव पासवान, अनिल पासवान, सुजीत लाल अग्रवाल, सत्यम कुमार, भोलू कुमार, सत्यनारायण पांडेय, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे।
बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत कुमार शरद बताया कि यह श्री रामरथ जिले के कोने कोने में भ्रमण करेगा।
आज से यात्रा प्रारम्भ हुई है। प्रथम चरण में अनुमंडल के खरौंधी, भवनाथपुर, केतार, कांडी, रमुना, धुरकी, सगमा, विशुनपुरा, डंडई प्रखण्ड में शोभा यात्रा जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू भाइयों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक दिन जय श्री राम का नारा गूंजेगा।