धुरकी : धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव मे गत दस फरवरी बुधवार को घटित घटना मिट्टी की चाल धंसने से तीन बच्चों की मौत के मामले को गढ़वा विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने संज्ञान मे लेकर गढ़वा डीसी से मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत शीघ्र सहायता करते हुए मदद करने का निर्देश दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए जेएमएम धुरकी के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा की जेएमएम के कद्दावर नेता सह सुबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इससे पुर्व भी गत वर्ष अगस्त माह मे धोबनी के आदिम जनजाति समुदाय के पति पत्नी की मौत सांप काटने से हुई थी, जिसमे मंत्री ने स्वयं जिलाध्यक्ष के माध्यम से आर्थिक सहायता भेजवाया था।
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की मिथलेश ठाकुर सिर्फ गढ़वा विधानसभा ही नहीं संपूर्ण गढ़वा जिला और राज्य के जनता का दुख दर्द और समस्या का समाधान और निराकरण कराने मे विश्वास रखते हैं। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की जेएमएम की सरकार मे गरीब और आमजनों की भावनाओं का बेहतर तरिके से कद्र किया जाता है।