धुरकी : मुख्य वन संरक्षक मनीष अरविंद व उतरी वन प्रमंडल अधिकारी डीएफओ दिलिप यादव ने धुरकी प्रखंड के सुरक्षित वन क्षेत्र मे पौधोरोपण का निरिक्षण किया।
निरीक्षण करने के बाद वन परिसर कार्यालय के आइबी मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की धुरकी प्रखंड के कनहर नदी स्थित पथ निर्माण विभाग से झारखंड को सीधे छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला बालचौरा मे पुल निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को एनओसी देने की प्रक्रिया लगभग पुरी हो चुकी है। उन्होने कहा की धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांव के किसानों के द्वारा अरहर, गेहूं, चना इत्यादी के फसलो को जंगली जानवरों के द्वारा नुकसान करने की जानकारी मिली है। उन्होने पिड़ित किसानों को वन विभाग के द्वारा एक आवेदन देने के लिए कहा है।
उन्होने यह भी कहा की उक्त आवेदन का रिपोर्ट अंचलाधिकारी के द्वारा कितने एकड़ मे लगा कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन कर रिपोर्ट को वन विभाग के पास जमा करना होगा। उन्होने कहा की तभी वन विभाग किसानों को मुआवजे की राशी भुगतान करेगा। वहीं वनो को बचाने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान वनपाल प्रमोद यादव, वनरक्षी आनंद कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।