खरौंधी : प्रखंड कार्यालय से प्रेस को संबोधित करते हुए डोमनी बराज का 10 करोड़ गबन पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आप सब जानते हैं विधायक के कार्यकाल के दौरान मैंने खरौंधी प्रखंड के किसानों की प्रतीक्षित मांग डोमिनी बराज योजना का शिलान्यास 8/8 /2014 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की उपस्थिति में शिलान्यास किया था, जिसका टेंडर भी हुआ। किसानों की डूब में पढ़ने वाली जमीन का मुआवजा की राशि भी सरकार के खाता में आ गई थी, परंतु अफसोस के साथ कहना है कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में घूम घूमकर जनता एवं किसानों को भ्रमित करने का काम किया एवं किसानो के मुआवजा राशि गबन करने का काम किया।
जब इसका खबर अखबार के पन्नों में आया कि डोमनी बराज की किसानों की मुआवजा राशि 10 करोड़ धोखाधड़ी से हड़प ली गई है तो किसानों ने वर्तमान विधायक को शाबाशी दिया।
आज मीडिया कर्मियों के माध्यम यह बताना चाहता हूं कि किसानो की हक की लड़ाई के लिये मुख्यमंत्री से मिलूंगा और किसानों की हक एवं मुआवजा राशि दिलाने का काम करूंगा। साथ ही साथ विधायक के द्वारा बताया गया कि भवनाथपुर के टाउनशिप में अपने कार्यकाल के दौरान नव जवानों के लिए कोई नियोजन की व्यवस्था तो नहीं किए थे, लेकिन मेरे द्वारा पावर प्लांट का शिलान्यास को झूठा बता कर लोगों को गुमराह करने का काम किया। वहीं वर्तमान विधायक द्वारा सरकार से विधानसभा में प्रश्न भी पूछते हैं कि पावर प्लांट कब शुरू होगा? वर्तमान विधायक के उदासीनता रवैया के वजह से हजारों नवजवान बेरोजगार बन कर घूम रहे हैं।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज शिक्षक को सलामी नहीं करने के कारण उनका 1 दिन का वेतन काट दिया जा रहा है। मैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को सूचित करना चाहता हूं कि नियम कानून ताक पर रखकर विधायक के इशारे पर बेवजह शिक्षकों को परेशान ना करें। उनका कटा हुआ वेतन वापस दिलाएं एवं खेद प्रकट करें। अन्यथा शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की शिकायत माननीय शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को देकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करूंगा।
मौके पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण प्रजापति, अशोक ठाकुर, दीनानाथ बैठा, रामधारी राम, लाल बहादुर, मनोहर प्रजापति, फौजी बैठा, भोला सिंह, देवदत्त प्रसाद, राजकुमार प्रजापति, खुर्शीद आलम, सतनारायण सिंह, अमीरूदीन अंसारी, रामवृक्ष पाल, अमरनाथ पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।