बंशीधर नगर : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के निर्देश व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौबे के पहल पर शनिवार को अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुणिमा एक्का ने सुलसुलिया गांव के डंगरी टोला पहुंच ग्रामीणों से राशन कार्ड के संबंध में जानकारी हासिल किया। अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक घर के सभी सदस्यों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
बताते चलें कि डंगरी टोला में अनुसूचित जाति के 40 घर, मुस्लिम जाति के 20 घर व अन्य जाति के 40 घर के सदस्य निवास करते हैं। यहां खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बनाए गए पीएच राशन कार्ड में परिवार के एक सदस्य का ही नाम है।
अंचल अधिकारी ने राशन कार्ड में छूटे हुए परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए स्थल पर भौतिक सत्यापन किया। अंचल अधिकारी ने उसी राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का भी नाम जोड़ने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। ताकि अन्य सदस्यों को भी राशन मिल सके।
अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने वैसे पांच लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तथा उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है, उन्हें अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन दिलाने का आश्वासन दिया। इसमें पुष्पा देवी, रामप्यारी देवी, राधेश्वर सेठ, जगमनियां देवी व पूजा कुंवर का नाम शामिल है।
मौके पर मुकेश कुमार चौबे, गोपाल चौबे, रघुनाथ राम, गोविंद राम, धनंजय चौबे, बिहारी राम, धीरेंद्र पासवान, रूपण राम, अनिल कुमार सहित टोले के अन्य ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।