गढ़वा : तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल एवं ट्रक की आमने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग के गुलेरिया डोढ़ा की है।
दरअसल गढ़वा-रंका छत्तीसगढ़ मार्ग एनएच 343 पर गुलेरिया ढोंढा के आसपास एक ट्रक व पैशन प्रो. मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाईयों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद ही, मोबाइल के जरिए सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा सदर थाना पुलिस प्रशासन व रंका एसडीओ, थाना प्रभारी व बीडीओ अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच, घटना की पूरी तहकीकात कर, मृत लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी व घटना में संलिप्त ट्रक को अपने कब्जे में ले मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए ट्रक को रंका थाना भेज दी।
दर्दनाक घटना होने से आवागमन भी बाधित होने लगा। वहाँ लंबी वाहन की कतार लग गई। प्रशासन ने तत्परता से शव को घटनास्थल से उठा अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के माझील भाई चंद्रदेव लोहरा ने बताया कि मेरे दोनों भाई, सुंदरदेव लोहरा, छोटा भाई अर्जुन लोहरा गढ़वा एक विशेष काम से गए हुए थे, जो काम होने के बाद अपने घर रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव लौट रहे थे। उसी दौरान गुलेरिया ढोंढा के पास यह घटना घट गई, जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।