गढ़वा : जिलांतर्गत चिनिया थाना क्षेत्र के कठोउतिया गांव निवासी राजेश राम की पत्नी चंदा देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में जहर खाने से हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में मृतका के पिता कधवन गांव निवासी उरेन्द्र मोची ने हत्या का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हो रहा था। उसी से नाराज चंदा ने जहर खा ली। गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गया।
उधर मृतका के पिता ने बताया कि राजेश का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था। उसी को लेकर अक्सर चंदा को मारपीट करता रखता है।
उसे लेकर कई बार पंचायती भी हुआ था। राजेश के अवैध संबंध का चंदा अक्सर विरोध करती थी। उसी को लेकर राजेश ने जहर देकर मार डाला।