कांडी : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय निवासी की पांच बर्षीय बच्ची का गुरुवार शाम 7: 30 बजे अपने दादा के साथ चारपाई पर सो रही बच्ची को घर से अपहरण कर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में बच्ची के दादा ने बताया कि दिनभर मजदूरी कर शाम में घर आकर खाना खाकर दो बच्चों को अपने साथ में लेकर घर में सो गया। इसके उपरांत साथ में सो रहे चार वर्षीय बच्चा के द्वारा उल्टी करने की आवाज सुनकर मेरा नींद खुल गया। इसके पश्चात अंधेरा की वजह से मैंने सर की बालों को हाथ से महसूस किया तब मुझे पता चला कि बच्चा के द्वारा उल्टी किया जा रहा है तथा बच्ची को मैंने नाम पकड़ कर आवाज दिया।तब बच्ची के द्वारा आवाज नहीं मिलने पर चारपाई से उठकर आसपास खोजने लगा।
तब तक मुझे पता नहीं चल पाया। इसके उपरांत मैं जोर से गुहार लगाया और घटना की जानकारी ग्रामीण सहित ओपी हरिहरपुर के प्रभारी शौकत खान को सूचना दिया गया।
प्रशासन के द्वारा भी रात्री में स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। रात्री 2 बजे घर के दक्षिण दिशा से बच्ची रात के अंधेरे में आ रही थी। उसी वक्त दादा व पिता ने जब उससे घटना की जानकारी पूछा तब घायल बच्ची ने गांव के पंकज बैठा ऊर्फ टिमल का नाम बताकर परिजनों को घटना की जानकारी दिया। तत्काल ओपी प्रभारी ने बलात्कारी को छापेमारी कर धर दबोचा। बच्ची को समुचित इलाज हेतु अस्पताल भेजा तथा बलात्कारी को कानूनी कार्यवाही हेतु गढ़वा न्यायालय को भेज दिया। प्राथमिकी में धारा 363,376,व पोस्को कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।