गढ़वा : बीस फरवरी से रामगढ़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 फरवरी को अनुमंडल स्तर पर जूनियर वर्ग का ओपेन ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया है। गढ़वा जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव अभय सिन्हा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में गढ़वा जिला की टीम भी शामिल होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व गढ़वा जिले के सभी अनुमंडल रंका, नगर उंटारी और गढ़वा मुख्यालय में जूनियर वर्ग का ओपेन ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय में बीएसकेडी स्कूल में दोपहर दो बजे से, वहीं रंका उच्च विद्यालय में सुबह आठ बजे से, वहीं नगर उंटारी में दोपहर 12 बजे से गोसाई बाग के मैदान में आयोजित की जायेगी।
ओपेन ट्रायल शिविर के लिए अभय सिन्हा, श्रवण ठाकुर और संजय कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सचिव ने बताया कि ट्रायल शिविर में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड का छाया प्रति और जन्म प्रमाण पत्र के लिए मैट्रिक का प्रमाण पत्र साथ में लेते आएंगे। ओपन ट्रायल के आधार पर गढ़वा जिला टीम का गठन किया जाएगा और चयनित टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 19 फरवरी को रामगढ़ के लिए रवाना होगी।