गढ़वा : नगर परिषद गढ़वा के द्वारा आज सहीजना छठ घाट पर वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 14 चारों वार्ड के लिए सहिजना छठ घाट पर सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र निर्माण के लिए आज नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष मीरा पांडे, एवं वार्ड पार्षद सत्यवती देवी, आलोक रंजन, चंदन देवी, रश्मि सिन्हा, ने सामूहिक रूप से विशेष पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर 33 लाख 92 हजार ₹200 के भवन का शिलान्यास किया।
इस भवन का लाभ इस चारों वार्ड की जनता किसी भी कार्यक्रम के लिए चाहे वह शादी हो, विवाह हो, मीटिंग हो, चाहे वह छठ पूजा का कार्यक्रम हो हर तरह का कार्यक्रम इस सामुदायिक भवन में होगा। पूरे गढ़वा नगर परिषद में 6 जगहों पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है।
नगर परिषद गढ़वा पूरी तरह से विकास कार्य के लिए कृत संकल्प है।
बहुत जल्द रामबाण तालाब का टेंडर निकाली जाएगी जिससे की जनता को राम बांध तालाब में वोटिंग करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। वहां पर फाउण्टेन भी लगाई जाएगी। फव्वारा भी लगाई जाएगी। घूमने का स्थान भी रहेगा। चाय पकौड़ी का कैंटीन भी रहेगा। एवं टाउन हॉल का भी टेंडर नगर परिषद गढ़वा के द्वारा निकाला जाएगा।
नीलांबर पीतांबर पार्क का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाई जा रही है। अगले महीना में नगर परिषद के जनता को पार्क तैयार करके उनके सुपुर्द कर दी जाएगी। बहुत जल्द बस स्टैंड का भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसका भी निर्माण कार्य 1 साल के अंदर कर दी जाएगी।
नगर परिषद गढ़वा में शहरी जलापूर्ति योजना का कार्यक्रम मई 2021 महीना तक पूर्ण कर दी जाएगी और कचरा डंपिंग यार्ड वेस्ट मैनेजमेंट का भी कार्य अगले साल 2022 तक पूरी कर ली जाएगी, जिससे कि पूरे शहर का कचरा वहां पर सुखबाना में रखा जाएगा। जिससे की खाद, पेवर ब्लॉक, यह सभी चीजों का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि उमेश कुशवाहा, अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष केसरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, संवेदक पूरन तिवारी, आनंद कुमार, सचिन कुमार, कुतूबदिन अंसारी, राजा पांडे उपस्थित थे।
विदित है कि इस तरह का योजना गढ़वा नगर परिषद में पहले पांच सामुदायिक भवन सह वार्ड विकास केंद्र का निर्माण हो चुका है। इस नगर परिषद में छः वार्ड विकास केंद्र बनाना था, जिसमें की यह वार्ड 14 में वार्ड विकास केंद्र का शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा है।