बंशीधर नगर : रमना थाना के हारादा गांव की मीना कुमारी ने नगर उंटारी थाना के कोईंदी निवासी इम्तियाज अली पर जमीन संबंधी कागजात ठीक-ठाक कराने के नाम पर खुद को नगर उंटारी अनुमंडल का कर्मी बताते हुए 25000 रु ठगी करने, छेड़खानी करने तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव देने का आरोप लगायी है।
नगर उंटारी महिला थाना में आवेदन देने पहुंची इस महिला ने बताई कि उसके साथ कोइन्दी निवासी इम्तियाज अली जमीन का कागजात ठीक कराने के नाम पर कभी नगर उंटारी, तो कभी गढ़वा लाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास भी किया। उसने पुलिस के नाम लिखे आवेदन में इन सारे तत्वों का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की मांग की है हालांकि उक्त महिला को नगर उंटारी महिला थाना से रमना थाना में जाने की सलाह दी गई है।