खरौंधी : प्रखंड के खोखा सोन नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध उत्खनन के विरुद्ध बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी में खोखा सोन नदी से एकदम सटे दो जगहों पर अवैध रूप से स्टोर किया हुआ 235000 सीएफटी बालू को प्रशासन ने जब्त किया है। साथ ही अज्ञात अवैधकर्ताओं के विरुद्ध खरौंधी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। बालू कारोबारियों के विरुद्ध प्रशासन की इस करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है।
जानकारी के अनुसार उक्त सोन नदी से दिन रात हो रहे बालु के अवैध उत्खनन के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार 2 दिन छापेमारी की गई। जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक के नेतृत्व में अंचलाधिकारी नितेश रोशन खलखो व खरौंधी थाना प्रभारी राहुल मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से बालू के अवैध उत्खनन के विरुद्ध की गई छापेमारी व करवाई में एक और जहां लाखों सेफ्टी बालू को जप्त कर अज्ञात अवैधकर्ता के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं दूसरी ओर एसडीओ जयवर्धन कुमार द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध अभियान में लगातार दूसरे दिन की गई छापेमारी में 4 ट्रकों को अवैध बालू के परिवहन में उक्त खोखा सोन नदी के पास जब्त किया गया है। जिसमें अवैध बालू लदा एक ट्रक खोखा सोन नदी के पास ही जब्त हुआ है। जबकि तीन ट्रकों को जब्त कर केतार थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक ने बताया कि संयुक्त छापेमारी में खोखा सोन नदी के पास दो जगह पर स्टोर किए गए 235000 सीएफटी बालु जप्त किया गया है। जिसे खरौंधी पुलिस को सुपुर्द किया गया है। जिसके आलोक में खरौंधी पुलिस ने वहां पर चौकीदार को तैनात किया।