गढ़वा : शहर के ऊँचरी में महिला ने जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वार्ड एक गढ़वा शहर के ऊँचरी निवासी उदित राम की पत्नी प्रतिमा देवी पति-पत्नी के आपसी विवाद में जहर खा ली, जिसे घर वालों ने किसी तरह गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां उक्त महिला का इलाज चल रहा है।