गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया थाने के कुल्ही इलाके के पगडंडी रास्ते में नक्सलियों द्वारा 150 मीटर की दूरी के अंदर पीछा कर रखे गए 46 शक्तिशाली आई.ई.डी बम बरामद किया गया है। जिसे पुलिस के निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया है।
पुलिस विभाग की ओर से यह जानकारी विधिवत विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है। दरअसल जिस इलाके का इसमें चर्चा है, वह इलाका झारखंड छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित नक्सलियों का चर्चित ठिकाना बूढ़ा पहाड़ का तलहटीय इलाका है। क्योंकि इस रास्ते से बूढ़ा पहाड़ जुड़ा हुआ, जहां से यह आई.आई.डी. बम बरामद हुआ है। पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि बूढ़ा पहाड़ के आजू-बाजू के तलहटी इलाकों में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने भारी संख्या में लैंडमाइंस लगा रखा है।
पिछले चार जनवरी को केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भंडरिया थाना मुख्यालय आए थे, जिस थाने के इलाके में बम बरामद हुआ है। तब पुलिस ने कुछ भी मीडिया को नहीं बताया था। मगर आकलन किया जा रहा था कि पुलिस बूढ़ा पहाड़ पर नए सिरे से पहाड़ को भाकपा माओवादी नक्सलियों से मुक्त कराने के उद्देश्य रणनीति बना रही है।
यहां पिछले दिनों विजय कुमार के जाने के दूसरे दिन इसी इलाके से भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा जबरन संगठन में शामिल करने के लिए कुछ ग्रामीणों को ले जाने की खबर भी चर्चा में थी, जिसका पुष्टि पुलिस ने नहीं किया। यहां तक की कुछ लोगों के साथ मारपीट भी नक्सलियों द्वारा किया गया था।