भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के कई गांव से 7 लड़के और 8 लड़कियों को बहला-फुसलाकर राज्य से बाहर काम के लिए ले जा रहे दो लोगों को भंडरिया पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। सभी नाबालिग लड़के लड़कियों को बाहर जाने से बचा लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए रंका एसडीपीओ मनोज कुमार एवं भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त छापामारी की गई। उन्होंने कहा कि यह लोग बड़े शहरों में काम कराने के लिए ले जा रहे थे। सभी नाबालिग लड़के और लड़कियों को बचा लिया गया है। बाल विकास कल्याण अधिकारी भंडरिया द्वारा इस पूरे मामले की छानबीन की गई और इस मामले में दो अभियुक्तों को विरोध भंडरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बहला फुसलाकर ले जा रहे दो अभियुक्त खजूरी गांव निवासी विकास कुमार और बाड़ी खजूरी गांव निवासी प्रदीप किंडो का नाम शामिल है।
इस गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार वर्मा और सुदामा पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।