भंडरिया : गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर भंडरिया पुलिस ने चोरी के विभिन्न कांडों का उद्भेदन करते हुए चोरी में शामिल दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके द्वारा चोरी की गई कंप्यूटर प्रिंटर इनवर्टर, मोटर सहित 14 सामान को बरामद कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए रंका एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि भंडरिया में विगत कई माह में चोरी से संबंधित कांडों का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन की गई थी । टीम द्वारा उद्भेदन हेतु लगातार प्रयास करते हुए तत्परता पूर्वक सुजीत कुमार सोनी और सुनील कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया एवं उनके निशानदेही पर उनके घर से एवं अन्य जगहों से काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।
बरामद सामान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय भवन में चोरी किया गया कंप्यूटर प्रिंटर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमौति से चोरी किया गया सिलेंडर, सोलर प्लेट, मोटर पंप आदि शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त के बयान से ग्राम रुद्र में हुई चोरी का भी उद्भेदन किया गया। इस संबंध में भंडरिया थाना कांड संख्या 19/ 2021 दिनाँक 10-02-2021, धारा 414 दर्ज किया गया है। अभियुक्त सुजीत कुमार सोनी, मरदा गाँव एवं सुनील कुमार राम, खजुरी गाँव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरामद सामानों में कंप्यूटर डेस्कटॉप 2 पीस, प्रिंटर 2 पीस, इनवर्टर 1, गैस सिलेंडर एक पीस, इलेक्ट्रॉनिक मोटर चार पीस, टूल पंप 1, केसिंग पाइप 15 पीस, समर सेबुल पाईप 10 पीस, चापाकल का हुंडी एक पीस, बैटरी एक पीस, कीबोर्ड दो पीस, सोलर प्लेट 2, एलसीडी एक पीस, मोटरसाइकिल 1।
इस छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, श्रवण कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, बादल मुंडा समेत अन्य पदाधिकारी छापामारी टीम में शामिल थे।