केतार : प्रखण्ड के परसोडीह उच्च विद्यालय परिसर में एक फरवरी से चल रहे शहीद नीलाम्बर पीताम्बर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल का पहला मैच बहियार बनाम बांसडीह कला टीम के बीच खेला गया।
इसमें बहियार के टीम टॉस जीतकर बांसडीह कला टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।बांसडीह कला के टीम बल्लेबाजी करते हुए अनूप की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 16 गेंद में 43 रन के बदौलत 18.1ओवर में ऑलआउट होकर 157 रन बनाए। अनूप ने गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम की चार खिलाड़ियों को पैवेलियन की रास्ता दिखा दिए। दूसरी पारी में बहियार की टीम 158 रन की लक्ष्य की पीछा करते हुए 11.4 ओवर में 56 रन बनाकर सभी खिलाड़ी पैवेलियन वापस आ गए।
उद्घाटन कर्ता मुखिया अनिल पासवान ने अनूप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
कमेंटेटर की भूमिका लव कुमार वर्मा एवं ए के मौर्या ने निभाई।
इस मैच के आयोजनकर्ता अध्यक्ष देवकुमार ठाकुर, सचिव लव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक संतोष कुमार रजक एवं समस्त आयोजनकर्ता कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।