बिशुनपुरा : बिशुनपुरा पुलिस ने पतिहारी गांव निवासी की पुत्री को अपने बुआ के घर से बरामद कर लिया है। पतिहारी निवासी व्यक्ति ने एक सप्ताह पूर्व अपनी पुत्री का गांव के ही खालिक अंसारी पिता जन्नत अंसारी पर अपहरण कर भगा ले जाने का थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिस पर बिशुनपुरा पुलिस कारवाई करते हुए मंगलवार को पतिहारी गांव के ही हड़ही पहाड़ स्थित फुआ के घर से लड़का एवं लड़की को बरामद कर थाना लाया गया। जिस पर थाना कांड संख्या 31/20, 366A 34 भादवि एवं 8/10 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच तथा बयान के लिये गढ़वा न्यायालय में भेज दिया गया है।