गढ़वा : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान गढ़वा की एक बैठक सहिजना स्थित साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत श्रीरामचन्द्र की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवँ पुष्प अर्पित कर जिला संघचालक दिनेश कुमार चौबे एवँ उपस्थित स्वयंसेवकों ने की।तत्पश्चात श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण गढ़वा जिला की मार्गदर्शक मंडल तथा जिला समिति की घोषित सदस्यों की सूची राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गढ़वा के संघचालक दिनेश कुमार चौबे जी ने जारी की।
मार्गदर्शक मंडल में महंत केशव दास, सत्यनारायण मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, इंद्रदेव सिंह, विनोद पाठक, जगदीश पासवान, बालमुकुंद पाठक, उपेंद्र पासवान, दीनबंधु पाण्डे एवं डॉ अलखनिरंजन सिन्हा को रखा गया है।
25 सदस्यीय जिला समिती बनाया गया है, जिसमें अध्यक्ष- रासबिहारी तिवारी, उपाध्यक्ष-डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, दौलत सोनी, महामंत्री-राजेश प्रताप देव, मंत्री आशीष कुमार वैद्य, सह मंत्री-ब्रह्मदेव पाल, सदस्य-कमलेश्वर पांडे, गोविंद सिंह, ब्रजकिशोर पासवान, डॉ कुलदेव चौधरी, भगवान दत्त तिवारी, संतोष मेहता, राम शरीख चंद्र, सतीश प्रसाद गुप्ता, निरंजन प्रसाद जायसवाल, सूर्यदेव सिंह, आलोक तिवारी, गंगा प्रसाद अग्रवाल, राकेश कुमार पाल, राम लला दुबे, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजन पांडे एवँ कुमार प्रियंक को दायित्व सौंपा गया है।
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गढ़वा जिला संघचालक दिनेश कुमार चौबे ने कहा कि 492 वर्षों, अतीत के 76 संघर्षों एवं चार लाख से अधिक स्वयंसेवकों के बलिदान के पश्चात हम सबों को श्रीराम के मंदिर निर्माण में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
करोड़ों स्वयंसेवकों तथा हिंदू समाज के बंधुओं के तप-तपस्या-त्याग और बलिदान के फलस्वरूप ही श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जब हम सबको ऐसा सुअवसर प्राप्त हुआ है तब समस्त भारतवंशियों को एकजुटता का परिचय देते हुए अपने गिलहरी प्रयास से भव्य राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करने की आवश्यकता है
श्रीराम जी के मंदिर निर्माण में समस्त गढ़वा जिला वासियों से निधि संग्रह हेतु ग्राम स्तर तक टोली की निर्माण की गई है। इस टोली के मार्गदर्शन हेतु ही मार्गदर्शक मंडल एवँ जिला समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिला समिति से लेकर ग्राम स्तर तक की समिति मिलकर निधि संग्रह करने में झारखंड प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी।
बैठक में अभियान के सह संयोजक एवँ समिति के मंत्री आशिष वैद्य ने विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों के कार्य प्रगति एवँ करणीय कार्य से सम्बंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत की।
बैठक में उपरोक्त समिति के सदस्यों एवँ मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख ज्वाला तिवारी, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, विद्यालय के निदेशक रामानंद सिंह सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।