रमना : जन कल्याण संघ गम्हरिया के द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ जिरुआ गांव में किया गया। कोचिंग का शुभारंभ संघ के लोगों द्वारा सरस्वती मां के पूजा - अर्चना से किया गया। साथ ही संघ के द्वारा बच्चों के बीच काफी व पेन का निःशुल्क वितरण भी किया गया। यह निःशुल्क कोचिंग सुबह आठ से दस बजे तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रजापति ने कहा कि संघ का उद्देश्य बच्चों को साक्षर बनाना नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षित बनाना है। जिरूआ आदिवासी बहुल क्षेत्र है। जो अभी भी शिक्षा में पिछड़ा हुआ है। जिसके कारण जन कल्याण संघ द्वारा यहां के बच्चों के शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है।
जिससे की यहां के बच्चे भी शिक्षा में बेहतर कर अपने गांव व समाज का नाम रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि इसके बाद गम्हरिया पंचायत के अन्य गांवों में भी कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष सचिव श्याम लाल पासवान, कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, सदस्य निरंजन पासवान, चंद्रिका मांझी, संजय खरवार, संदीप खरवार, जीतेन्द्र कोरवा, सुरेंद्र खरवार, दिलीप पासवान, सुखन मेहता एवं मुनि पासवान सहित बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।