गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा के अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति डीटीपीसी गढ़वा की बैठक आहूत की गई । बैठक में पर्यटन स्थलों के विकास एवं पर्यटन को स्थल के रूप में अधिसूचित करने को लेकर उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय तीनों अनुमंडल से प्रस्ताव मांगा गया था। जिस पर गढदेवी मंदिर, अन्नराज डैम, बाबा खोन्हर नाथ मंदिर, नक्षत्र वन भल पड़ही मंदिर, गुरु सिंधु जलप्रपात क्षेत्र को प्रस्ताव के रूप में प्राप्त हुआ। जिसमें जिले के 7 जगहो को चिन्हित किया है। इन सभी मुख्य स्थानों को विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। साथी पर्यटन के माध्यम से लोगों को इससे रोजगार भी मिले।
सभी पर्यटक स्थलों पर आने-जाने की सुविधा मुहैया कराने को लेकर एवं गंतव्य स्थान पर पानी पीने की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था को लेकर पीएचडी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया । ऐसे में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक भानु प्रताप शाही ने बताया कि अन्रराज डैम, पनघटवा डैम में पूर्व बैठक में ही पर्यटकों के लिए बोटिंग शुरू पर बात हुई थी, परंतु करोना काल होने के कारण कार्य में अवरुद्ध हो गया ऐसे में उन्होंने संबंधित प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी को अनराज डैम में पर्यटकों के लिए बोटिंग की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने को कहा जिसे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिले पर्यटन स्थलों पर रखरखाव हेतु पर्यटन मित्र बनाने का सुझाव भी दिया।
उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार जिला जनसंपर्क विभाग करें ताकि स्थानीय लोगों एवं बाहर से आए लोगों को पर्यटन स्थल का पता चले । साथ ही चर्चा के क्रम में राजा पहाड़ी मंदिर नगर उंटारी, वभनीखांड डैम नगर उंटारी, सुखल्दारी जलप्रपात धुरकी,भगवती मंदिर केतार सभी का प्रस्ताव पर्यटन विभाग रांची को भेजने पर विचार किया गया।
इसके अलावा मौके पर माननीय सांसद, पलामू लोकसभा क्षेत्र विष्णु दयाल राम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना स्थान पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया ताकि दुर्घटना से निजात पाई जा सके।
चर्चा के क्रम में ऑटो पर कैपेसिटी के अनुसार लोगों के बैठने की बात कही गई साथ ही कहा गया कि छोटे वाहनों पर अधिक संख्या पर लोग ना बैठे ऐसे में दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। क्षमता से अधिक बैठने पर जांच अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि दुकानों के आगे दुकानदारों के द्वारा 10 फीट तक अपने सामग्री रखते हैं यह भी सड़क सुरक्षा की समस्या है। इससे दुर्घटना की स्थिति साथ ही भीड़ भाड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है । उपायुक्त गढ़वा ने संबंधित सीओ एवं थाना प्रभारी को ऐसी समस्याओं पर जल्द निजात पानी निर्देश दिया, स्लोगन के तौर पर सभी पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पैट्रोल का प्रचार करवाने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को बताया गया।
बैठक में श्री विष्णु दयाल राम सांसद लोकसभा क्षेत्र पलामू, भानु प्रताप शाही विधायक, विधानसभा क्षेत्र भवनाथपुर, के अलावे उपायुक्त गढ़वा , विकास आयुक्त गढ़वा ,पुलिस अधीक्षक गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा, जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा, परियोजना निदेशक एनएचएआई, अध्यक्ष जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स गढ़वा जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी गढ़वा, जिला मत्स्य पदाधिकारी गढ़वा ,जिला अवर निबंधन गढ़वा समेत अन्य शामिल थे।