गढ़वा : शहर के चिनिया रोड में इलेवन एम्पेरर्स ऑन स्क्रीन क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीपी सिंह व प्रभात कुमार उपास्थित थे। डीपी सिंह ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया।
मेडिकल के संस्थापक शक्ति कुमार सिंह ने कहा कि गढ़वा के लोगों को अच्छे मेडिकल सुविधा के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। मेरे दादा जी का यही सपना था कि गढ़वा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई राह दिखाऊँ, और मैं उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए यह मेडिकल का शुभारंभ किया। मैं चाहता हूँ कि हमारे गढ़वा के लोगों को अपनी इलाज के लिए बड़े शहरों जैसे बंगलोर, और कोलकाता नहीं जाना पड़े। हमारे क्लीनिक को नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (डॉ देवी प्रशाद शेट्टी द्वारा संचालित नारायणा हेल्थ ग्रुप ऑफ होस्पिटल, बंगलोर के इकाई) से अनुबंध किया गया है।
यहां एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नारायणा होस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपर्क कराया जाएगा।
इस मौके पर प्रदीप सिंह, रिंकू दूबे, संजय सिंह, रामाशंकर सिंह, गुड्डू पांडेय, राकेश रंजन, विक्रांत विश्वकर्मा, आनंद तिवारी, डॉ संजीत, प्रकाश तिवारी, चुन्नू सिंह, प्रियम सिंह, राजा सिंह, निरंजन सिंह, शुभम सिंह, हर्षित, गौरव, कमल सागर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।