श्री बंशीधर नगर : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार स्वदेशी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए हुए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूसरे कार्यकाल के प्रारंभ में ही देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए के विलोपन की घोषणा के साथ ही कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय का स्वप्न साकार हो गया। ऐसे में इस वर्ष 23 जून को अमर डॉ मुखर्जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पण करने का एक विशेष अवसर हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने उपस्थित हुआ है।
मौके पर लक्ष्मण राम, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक सेठ, इश्वरी कमलापुरी, प्रताप जायसवाल, राजू कुमार, विनीत कुमार शरद उपस्थित थे।