भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों पर अगलगी की घटना में लोग गम्भीर हुए हैं, जिसमे एक युवक ने गत रात्रि किरासन तेल छिड़क कर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जबकि दूसरी घटना में खौलता हुआ गर्म पानी में गिरने से एक छः वर्षीय बच्ची गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। दोनों को ईलाज हेतु भवनाथपुर सीएचसी लाया गया जहाँ आयुष चिकित्सक डॉ नीतीश भारती के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया।
पहली घटना में सिंदुरिया पुर्नवास निवासी 23 वर्षीय दौलत बियार अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के चलते गुस्से में आकर शनिवार की देर शाम अपने शरीर पर किरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा ली, उसकी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे तथा किसी तरह बचाकर उसे गंभीरावस्था में ईलाज हेतु स्थानीय सीएचसी लाया जहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया।
जबकि दूसरी घटना में झगराखांड़ निवासी सुनील राम की 6 वर्षीय पुत्री रेणु कुमारी चूल्हे पर खौलते हुए पानी में गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। परिजनों द्वारा ईलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया।