खरौंधी : प्रखंड अंतर्गत सिसरी पंचायत के बनखेता टोला निवासी राजेंद्र महतो की धर्म पत्नी कंचन देवी जिनकी उम्र 48 वर्ष रंग गेहुंआ हाईट 5 फिट एवं वस्त्र साल कथा हल्का गुलाबी और पीला साड़ी पहनी हुई हैं। दिनांक 23:12 2020 दिन बुधवार को रात्रि में करीब 12 बजकर 30 मिनट पर अपने घर से नित्य क्रिया के लिए बाहर निकली, तब से लेकर अभी तक कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। इसे देखते हुए परिवार वालों ने सभी जगह खोजबिन किया। नहीं मिलने पर नजदीकी खरौंधी थाने में आवेदन दिया एवं थाने के जरिये खोजबिन करने का आग्रह किया।
इधर लापता कंचन देवी के परिवार वालों ने अपना नंबर जारी करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति इस महिला का पता बताएगा उन्हें इनाम दिया जाएगा।
संपर्क नम्बर 9608284487, 6203908950, 8009896376 है।