बड़गड़ : प्रखण्ड कार्यालय में मंगलवार को नये बीपीओ के रुप में मोहम्मद हाशिम अंसारी ने योगदान दिया। एक अनौपचारिक भेंट में उन्होंने कहा की जो सरकार का दिशा निर्देश है, उसके अनुसार मनरेगा का कार्य प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित किया जायेगा। प्रखण्ड में जितने भी काम लंबित हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर पुर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा की वे मनरेगा योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा की मजदूरों को समय पर काम व भुगतान सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकत होगी। उन्होंने कहा की हमारा यह प्रयास होगा की काम धरातल पर दिखे तथा काम में जेसीबी वगैरह का प्रयोग न हो।
यहां बता दें कि मोहम्मद हाशिम इसके पुर्व मझीआंव प्रखण्ड में बीपीओ के पद पर कार्यरत थे।