गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क पर मंगलवार को दो पहिया एवं चार पहिया वाहन संचालक सहित पैदल आवागमन करने वाले राहगीरों के बीच राधा पार्वती एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मास्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर राहगीरों को मास्क देते हुए ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पतंजलि केसरी ने मास्क प्रयोग के प्रति लोगों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी को अपनाकर ही कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी पर काबू पाया जा सकता है वर्तमान समय में भी कोरोना के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। राधा पार्वती एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक सेवा के कार्य किए जा रहे हैं और हर संभव जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात करने से परहेज करने की बात कही।
विकास केसरी ने कहा कि स्वर्गीय राधा बाबू की 34 वी पुण्यतिथि पर विगत 25 दिसंबर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में प्रतिभा सम्मान, खिचड़ी और कंबल वितरण सहित अन्य कार्यक्रम किए गए। यह कार्यक्रम आगामी 1 सप्ताह तक चलेगा। इसी कड़ी में आज मास्क वितरण किया जा रहा है।
मौके पर मनीष केशरी, सुप्रीत केशरी, दामोदर राम मोहम्मद इकराम, मंसूर, डॉ इश्तेयाक राजा, डॉ तालिब, डॉ रबिन्द्र नाथ ठाकुर, संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।