बंशीधर नगर (गढ़वा) : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में मुन्ना खान के घर से परशुराम के घर तक 3 लाख 4 हजार की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने नारियल फोड़कर किया।इस अवसर पर विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि बाबा बंशीधर मंदिर तक साफ सुथरा सड़क बन जाने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को काफी सहूलियत होगा।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंदर सभी गलियों में पीसीसी पथ व नालियों का निर्माण आगामी दो माह में पूरा कराकर नगर पंचायत को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के संकल्प को पूरा किया जायेगा।उन्होंने कहा कि नव वर्ष में करोड़ो रूपये का सौगात नगर पंचायत वासियो को मिलेगा।
जिसमे सड़क निर्माण, टाउन हॉल,बस स्टैंड,पीसीसी पथ,नाली निर्माण व पार्क का निर्माण कराया जायेगा।इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी,मुकेश कुमार चौबे,वार्ड पार्षद राजेश कुमार,रंजन कुमार उर्फ छोटू,संदीप कुमार,विजय ठाकुर,रामनाथ राम,समाजसेवी हजारी प्रसाद,नसीम खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।