बंशीधर नगर (गढ़वा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ आगामी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्लस पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक किया।
बैठक में उपाधीक्षक ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्लस पोलियो अभियान के प्रथम दिन 17 जनवरी को अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उन्होंने 17 जनवरी को बूथ पर,18 व 19 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाने का निर्देश दिया। उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने सभी सेविकाओं को खसरे की जानकारी देते हुए उससे बचाव की जानकारी विस्तार से दिया। बैठक में सभी सेविकाओं का कोविड-19 जांच के लिए सैम्पल लिया गया।
बैठक में सूरज कुमार, अनुराग पांडेय बीडीएम, एमपीडब्ल्यू विनीत पांडेय, एल टी, श्रुति रानी, डब्लूएचओ मॉनिटर सूर्यकांत, पर्यवेक्षिका दीपा कुमारी, आरती देवी, सेविका आशा देवी, बिंदा देवी, सुमित्रा देवी, लीलावती देवी, चमेली देवी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।