कांडी : दृष्टि यूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में बदलाव की मांग किया है।
शशांक ने झारखंड पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराध पर नियंत्रण तो हुआ है, लेकिन कई अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शशांक ने पुलिस महानिदेशक से मांग किया है कि जिन स्थलों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है वहाँ चालान काटने की भी व्यवस्था की जाय। इससे कई आकस्मिक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे राहगीरों की वाहन जब्त कर कई दिनों तक थाना में बंद रखने से लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है। ऑन स्पॉट चालान काटने से सरकार को राजस्व में भी इजाफा होगा और लोगों को सहूलियत होगी।
शशांक ने बताया कि पड़ोसी अन्य राज्यों में चालान की रसीद काट कर दी जाती है।
मौके पर विकास दुबे, लक्ष्मण राम, अजित सिंह, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।