बंशीधर नगर : अंचल पदाधिकारी अरुणिमा एक्का ने बंशीधर नगर के 18 दुकानदारों को लॉक डाउन के लिए जारी सरकारी आदेश के उल्लंघन का नोटिस भेजा है। नोटिस मे लिखा गया है कि दिनांक 18 जून समय साढ़े चार बजे दुकान खुली पाई गई है जो, लॉक डाउन के सरकारी आदेश का सीधे सीधे उल्लंघन है। जारी नोटिस में 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। नोटिस में लिखा गया है कि तत्काल नोटिस का जबाब दें कि क्यों न आपके ऊपर आई पी सी की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 58 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी करवाई की जाए। शहर के जिन दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उनमें पंकज साड़ी सेंटर, शोभा ड्रेसेज़, न्यू परिवार ड्रेसेज, फेमिली ड्रेसेज, श्री मंगलम गारमेंट्स, प्रियंका ड्रेसेज एवम साड़ी सेंटर, संजय साड़ी सेंटर, श्यामा परिधान, रूपमहाल फेंन्सी गारमेंट्स, शैल वस्त्रालय, मद्रास हैंडलूम वस्त्रालय, कान्हा ड्रेसेज, पुनीत हैंलुम वस्त्रालय, न्यू शिव स्वीट्स, बंशीधर स्वीट्स, राजा ड्रेसेज, राहुल कुमार गुप्ता/संजय कुमार गुप्ता (मिठाई दुकान) तथा गोकुल होटल (विनय) के नाम शामिल है।