गढ़वा : पुलिस अधीक्षक खोत्रे श्रीकांत एस राव ने जिले के दो पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए इसकी सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार गढ़वा थाना में पदस्थापित पुअनि शौकत खां को हरिहरपुर ओपी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस केंद्र गढ़वा में पदस्थापित चितामण रजक को बरडीहा का थाना प्रभारी बनाया गया है। उक्त दोनों ही जगहों पर पदस्थापित प्रभारियों के स्थानांतरण के बाद से प्रभारी का पद रिक्त पड़ा हुआ था। एसपी ने उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित किए गए थाना में अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया है।