केतार : पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार सभी थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध शराब, गांजा आदि की छापामारी की जा रही है। इसी बीच एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई जिसके आलोक में केतार थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में केतार बाज़ार से सतेंद्र पाठक के दुकान से 1 किग्रा गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त सतेन्द्र पाठक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।