भवनाथपुर : गढ़वा जिला के अंतर्गत लॉक डाउन के दरम्यान गरीबों को मिलनेवाली सरकारी अनाज में भारी बिचौलियागिरी व सम्बन्धित विभाग के कर्मियों की मिलीभगत की, आ रही शिकायत के बाद विभाग भी रेस हो गया है। इसी क्रम में भवनाथपुर अनाज गोदाम प्रबंधक के बजाय पीडीएस के डीलर के देख- रेख में अनाज गोदाम हो रहे संचालन की खबर मिलने पर, शुक्रवार को भवनाथपुर अंचल के सीओ सह प्रभारी एमओ संदीप अनुराग टोपन्नो ने एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी गोदाम मैनेजर अरुणेश गुप्ता के स्थान पर केतार प्रखंड के परसोडीह के डीलर प्रभुनारायण गुप्ता के द्वारा गोदाम संचालन किये जाने से कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रभारी गोदाम मैनेजर को दूरभाष द्वारा गोदाम में बुलाकर जमकर क्लास लगाते हुए आइंदा ऐसी दुबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी।
साथ ही कहा की यदि आप मौजूद न हों उस स्थिति में गोदाम नहीं खोलें। किसी के भरोसे गोदाम को देना नियम के विरुद्ध है। जिसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने स्टॉक की जानकारी प्रभारी गोदाम मैंनेजर ली। जबकि डीलर प्रभुनारायण गुप्ता को फटकार लगाते हुए कहा की अगर आज के बाद गोदाम का कार्य संभालने की सूचना मिलती है, तो आपके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा आपको इसके पहले भी गोदाम का कार्य का संचालन करने के लिये मौखिक रूप से मना किया गया था। इसके बावजूद आप अपने आदत से बाज नहीं आ रहें हैं।
बताते चले कि ग्रामीणों व कुछ डीलरों के द्वारा एमओ को शिकायत मिल रही थी कि गोदाम प्रबंधक के बजाय एक डीलर के द्वारा गोदाम संचालित किया जा रहा है जिससे डीलरों के बीच भय व आक्रोश व्याप्त था ।