रमना : एसपी खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव के निर्देश पर रमना में चला वाहन जांच व जागरूकता अभियान
रमना ब्लॉक मोड़ के समीप एसपी श्री खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव के निर्देश पर रमना पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों व यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया| इस संदर्भ में थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में एनएच 75 पर लगातार वाहन जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मोटरसाइकिल चालकों को मास्क-हेलमेट-जुता पहनने की अनिवार्यता के साथ ओरिजिनल कागजात भी साथ मे रखना है| ऑटो चालक व सवारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करेंगे अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।