गढ़वा : शहर के भास्कर क्लब नगवां 6 वर्षों से लगातार सरस्वती नदी के किनारे छठ पूजा का भभ्य आयोजन करते आ रहा है। छठ व्रत धारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भास्कर क्लब नगवां अशोक विहार दीपुआ द्वारा सभी जगह साफ -सफाई का लाइटिंग की व्यवस्था, साउंड की व्यवस्था की गई है।
भास्कर क्लब के कोषाध्यक्ष मनी शर्मा उर्फ शिवा ने कहा कि लगभग 6 वर्षों से छठ पूजा की व्यवस्था करते आ रहे हैं। इस वर्ष कोरोना के चलते हम सभी क्लब के सदस्य सरकार के गाईड लाइन के अनुसार जो आदेश जारी हुआ है, हम सभी सदस्य उसी के तहत पूजा की व्यवस्था किए हैं।
मौके पर भास्कर क्लब के अध्यक्ष विष्णु नारायण मेहता, सचिव उपेन्द्र मेहता एवं राजेश विश्वकर्मा पंकज कुमार, बब्लू केशरी, रोहित कुमार, सूरज कुमार, दीपक मेहता, छोटू शर्मा, आकाश शर्मा, नीलू कुमार सहित अन्य सदस्य लोग उपस्थित थे।