बड़गड़ (गढ़वा) : छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को बड़गड़ ओपी में पदस्थापित आईआरबी 4 कंपनी के सी बटालियन द्वारा बड़गड़ मुख्य पथ सहित बिरहा नदी छठ घाट तक सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही सड़क पर पानी का छिड़काव भी किया गया।
इस मौके पर आईआरबी के इंस्पेक्टर भरवा खाखा, ओपी प्रभारी जग नारायण शर्मा जवान नन्दकिशोर यादव, राकेश कुमार सिंह, मिथलेश तिवारी, रामजीवन सिंह, अर्जुन रविदास, रामपाल राम, अरूण उरांव, अरविंद कमल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।