गढ़वा : महापर्व छठ के शुभ अवसर पर कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में 1000 छठ व्रतियों के बीच 1000 नारियल, 500 पंचमेवा का पैकेट, 50 केजी सेव फल का वितरण किया गया।
मेन रोड कोयल मोबाइल के पास कसौधन वैश्य समाज हर वर्ष छठ पर्व के उपलक्ष्य पर फलों का वितरण करते आ रहा है। विगत 20 वर्षों से समाज के द्वारा फल वितरण किया जाता है। समाज सेवा के क्षेत्र में कसौधन वैश्य समाज अग्रणी है। किसी मरीज को रक्त की कमी हो तो रक्त डोनेशन समाज के युवाओं के द्वारा किया जाता है। रामनवमी में स्टॉल लगाकर शर्बत का वितरण लोगों के बीच किया जाता है। हर तरह के पर त्योहारों में समाज के द्वारा बढ़ चढ़कर कार्य किया जाता है। छठ घाट पर अर्ग के लिए दूध की व्यवस्था समाज के द्वारा किया जाता है।
मौके पर कसौधन वैश्य समाज महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश कश्यप, समाज के सचिव अमित कश्यप, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, उपसचिव मनीष कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, मीडिया प्रभारी सुमित कश्यप, संरक्षक पृथ्वीनाथ कश्यप, मथुरा प्रसाद कश्यप, जगदीश प्रसाद कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य हरि ओम कश्यप, विनय कश्यप विवेक कश्यप, मनीष कश्यप, आशीष कश्यप, अमित कश्यप और समाज के डाल्टेनगंज से आए हुए बबलू कश्यप उपस्थित थे।