केतार : प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर स्थित सुप्रसिद्ध भास्कर नगरी नारायण वन के सूर्यमंदिर प्रांगण मे बुधवार को दोपहर 11 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, थाना प्रभारी जयनाथ उरांव निरीक्षण करने पहुंचे।
मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, संरक्षक अजय वर्मा से मिलकर छठ व्रतधारियों को सामाजिक दूरी बना कर बैठने के लिए चुना से लाइनिंग का निरीक्षण किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने छठ पूजा में हरसंभव मदद करने के लिए आश्वासन दिए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजिस्ट्रेट बहाल करने, स्वास्थ्य, सुरक्षा की व्यवस्था करने की बात कहें।
मंदिर निर्माण कमिटी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से पेय जल विभाग को सूचित कर पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक मनीष दुबे एवं मिस्त्री को बुलाकर चापाकल शीघ्र दुरुस्त करने की बात कही। मनीष दुबे ने आकर चापाकल की स्थिति को देखकर बताया कि यह चापाकल का बोर खराब हो गया है, जो बनाना संभव नहीं है। मैं विभाग को सूचित कर दूसरे चापाकल लगाने की लिखित सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दूंगा।
भगवान भाष्कर नगरी नारायण वन में मंदिर निर्माण कमिटी को सहयोग करने के लिए सभी दलों के लोग पहुंचे हैं। शिक्षक सह समाजसेवी बबलू सिंह, बुद्धिनारायण साह, राजु रंजन तिवारी ने मंदिर परिसर की साफ सफाई के लिए जेसीबी देकर मंदिर परिसर को साफ सफाई करवाए।
साथ ही एक से बढ़कर एक इस बहुचर्चित हस्ती नारायण वन स्थित मंदिर परिसर में सहयोग करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
मंदिर परिसर तक पहुचने के लिए सड़क एवं व्रतधारियों के बैठने की जगह मिट्टी डालकर पथरीली जमीन को समतल कराया जा रहा। सूर्य मंदिर परिसर साफ सफाई अंतिम चरण में है। वही मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने बताया कि नारायण में पूरी तैयारी कर लिया गया है। कोविड19 को देखते हुए व्रतधारियों को बैठने के सामाजिक दूरी को भी ध्यान में रखने के लिए चुना से लाईनिंग किया गया है।
बुधवार से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व
लोक आस्था का महापर्व छठ के अनुष्ठान बुधवार से शुरू हो जाएंगे पहले दिन नहाए खाए के साथ चार दिवसीय पर्व का आगाज होगा गुरुवार को खरना और अस्ताचलगामी सूर्य को शुक्रवार को अर्ध अर्पित किया जाएगा।
मौके पर मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, सचिव विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद कमलापुरी, संरक्षक-अजय वर्मा, सूरज वर्मा, रविकांत चंद्रवंशी, निगरानी समिति योगेंद्र कु०सिंह, रामेश्वर सिंह, बुद्धिनारायण साह, रामप्रवेश वर्मा, प्रभारी संतोष कमलापुरी, अजय सिंह, विनोद प्रसाद, मूंगा साह, सुनील प्रसाद, रामानन्द गुप्ता, बीटू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।