श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने सभी अंचलाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दीपावली और काली पूजा को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बम पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। निजी स्थानों में बम पटाखे फोड़ने हेतु एनजीटी नई दिल्ली द्वारा जारी आदेश का पालन करना होगा। काली पूजा पंडाल मंडप के चारों तरफ से श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने के लिए बेरिकेटिंग करना होगा। पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के बीच कम से कम 6 फीट की सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। आयोजक पूजा पंडालों में इसके लिए मार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा है कि पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की अनुमति नहीं होगी। बिना फेस कवर या मास्क के किसी भी व्यक्ति, श्रद्धालु को पूजा पंडाल में अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त निर्देशो का पालन नही किया जाता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा।